पेण्ड्रा। मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद नगर के केशव कुंज में कांग्रेस कार्यकर्ता की बैठक का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए चार्ज किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 10 फरवरी को जिले के उद्घाटन के दौरान मेरी एक सभा हुई थी, जिसमें मौजूद अजीत जोगी ने मंच से मेरी तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दी. उसके बाद कोरोना कॉल आ गया. आज मेरी सभा फिर जिले में हो रही है जो बताता है कि यह चुनाव हम सबके लिए बहुत जरूरी है. हमें देश और प्रदेश को यह बताना है कि हम विनाश नहीं चाहते हम विकास चाहते हैं. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पशुओं के चारे का खा-खा कर मोटे हो गए हैं, वहीं हमारी सरकार गोधन योजना लेकर आई है.
भाजपा के प्रत्याशी की तुलना करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने एक डॉक्टर को टिकट दिया है, जिसका जन्म कहीं और हुआ लेकिन 20 साल तक मरवाही में रहकर यहां क्षेत्र की और यहां के नागरिकों की सेवा की है. वहीं भाजपा ने भी डॉक्टर को टिकट दिया है, जो पैदा तो यही हुए हैं, लेकिन अपनी पढ़ाई करने के बाद बाहर चले गए रायपुर में जाकर अस्पताल खोला है.
अपने उद्बोधन के दौरान ही मरवाही विधानसभा को गोद लेने के बात कहते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारा तो दिल का रिश्ता है, गोद क्या लेंगे. अंत में डॉ. केके ध्रुव को मंच में अपने पास बुला कर मजाकिया लहजे में कहा कि बिना दूल्हा के बारात नहीं हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से काग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में काम करने की अपील की.