रायपुर। छेरछेरा पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर में छेरछेरा मांगकर एक लाख 24 हजार रुपये की राशि एकत्र की. इस राशि को उन्होंने जनहित के लिए अस्पताल को समर्पित कर दिया. इस बात की जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन में आयोजित तहसील स्तरीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में दी.

मुख्यमंत्री बघेल ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास के मार्ग पर चलते हुए हम सामाजिक समरसता के लिए काम कर रहे हैं. गुरु जी का संदेश सत्य और अहिंसा का था. इस साल हमने गुरु घासीदास जयंती के मौके पर नया रायपुर में 10 एकड़ में गुरु घासीदास संग्रहालय स्थापना की घोषणा की. इसके साथ ही 200 सीटर आवासीय परिसर की घोषणा की, जिसमें अनुसूचित जाति के छात्र-छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे.

उन्होंने इसके साथ मिनीमाता डायग्नोस्टिक सेंटर की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि इसके माध्यम से आम जनता के लिए जांच की सुविधा आसान हो पाएगी. यशस्वी कलाकार देवदास बंजारे के नाम से पंथी नृत्य पुरस्कार आरंभ किया गया. पाटन ब्लॉक में एक करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास बनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सतनाम भवन का लोकार्पण भी किया. इसके साथ ही उन्होंने भवन में डोम शेड की घोषणा भी की. इस मौके पर पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने जैत खम्भ पर पालो चढ़ाया. पीएचई मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गुरु घासीदास जी का संदेश सामाजिक समरसता का है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा से सतनाम समाज के हितों को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करते रहे हैं. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.