नेहा केसरवानी, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एनडीए के कार्यकाल में देश के विकास दर को लेकर सवाल खड़े किए हैं. मुख्यमंत्री ने एनडीए और यूपीए सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि अमृत काल में देश में कथित ऐतिहासिक विकास का दावा असत्य है.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि किस तरह से यूपीए के 10 वर्ष के कार्यकाल में जीडीपी की औसत वार्षिक वृद्धि NDA के 9 साल के कार्यकाल की तुलना में अधिक रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2019 से 2022 के बीच जिस तरह से कोविड-19 आया था, उसी तरह से 2006 से 2008 के बीच वैश्विक मंदी भी आई थी, लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में जीडीपी वृद्धि दर पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीडीपी के आंकड़े भी वर्षवार ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि अगर आंकड़ों पर नजर डालिए तो पता चल जाएगा कि अमृत काल में देश में कथित ऐतिहासिक विकास का दावा असत्य है.