शिवम मिश्रा, रायपुर। बिहार राजनीति का गढ़ है. राजनीतिक संभावनाओं के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. पिछले साल सब ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन इस बार सरकार बदल गई और अभी के रिजल्ट में ना किसी को जीत मिली है, और ना ही किसी को हराया है. इसलिए किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती है. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही.
पटना रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हाईकमान से निर्देशित हुआ है. पटना में कांग्रेस विधायक दल की बैठक है, जिसमें मुझे और अविनाश पांडेय को सम्मिलित होना है. पटना में विधायक दल के नेता और डिप्टी लीडर का चयन होना है, इसके लिए रायशुमारी करने हमें भेजा गया है.
बिहार चुनाव पर सीएम ने कहा कि एनडीए को ओवैसी की आरती उतारनी चाहिए, वहीं तारिक अनवर के ट्वीट पर कहा चुनाव के बाद बहुत सारे विषय पर प्रतिक्रिया आती है, उन्होंने भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दी होगी.
वहीं फर्जी जाति प्रमाण पत्र वाले अफसर कर्मियों पर बर्खास्तगी पर सीएम ने कहा कि पिछले दिनों आदिवासी सम्मेलन में सम्मिलित होने के बाद समाज के लोगों ने प्रमुखता से अपनी बात रखी, उसी प्रकार से अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने भी अपने शिकायतें की थी. बैठकों में भी प्रमुखता से फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे को उठाया था.
उन्होंने कहा कि आदिवासी मंत्रणा परिषद की जो बैठक हुई उसमें नियम सरलीकरण का प्रस्ताव पारित हुआ था, उसमें राज्य सरकार ने संशोधन किया है. अब जो भी लोग गलत ढंग से जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यदि मामला न्यायालय में है तो प्रकरण की जल्द सुनवाई की भी मांग की जाएगी.
भाजपा द्वारा कुरियर से बारदाना भेजे जाने पर कहा कि बारदाना सप्लाई करने की जिम्मेदारी जूट कमिश्नर की होती है, जो केंद्र सरकार के माध्यम से सप्लाई की जाती है. लेकिन कोरोना के चलते जूट मिलें बंद थी, इसका भी भारत सरकार कुछ नहीं कर सकती है. इसके मद्देनजर जूट कमिश्नर ने एक बैठक भी रखी थी, और बारदाना की व्यवस्था करने की बात कही गई थी.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को केवल 143000 गठान बारदाना आपूर्ति करने की बात कही अब तक केवल 55 से 60 हजार ही बारदाना आपूर्ति हुई है. इसके लिए राज्य सरकार व्यवस्था कर रही है, पर पूर्व कृषि मंत्री इस पर ओछी राजनीति करने में लगे हुए हैं.
राज्य सरकार के 2 वर्षों के कार्यकाल पर सीएम ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के जो उत्पाद है उनके विक्रय की व्यवस्था की जा सके. हमारे लोग जो मेहनत कर रहे हैं चाहे किसान हो या जंगलों के आदिवासी उनको उचित मूल्य मिल सके यह कोशिश की जा रही है. सभी के हाथ में रोजगार हो यह कोशिश राज्य सरकार की है. जीडीपी सिकुड़ गया है जो कि बेहद चिंतनीय है लेकिन छत्तीसगढ़ में मंदी का असर नहीं है. छत्तीसगढ़ एक मॉडल है.
केंद्र द्वारा राज्य को फंड भेजे जाने के बाद बंदरबांट होने वाले विपक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा कि मनरेगा में बेहतर कार्य हुआ है केंपा में कार्य हो रहा है वाटर रिचार्जिंग जैसे क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं ऐसा कौन सा क्षेत्र है जहां बेहतर कार्य नहीं हो रहा है. कोरोना काल में जो व्यवस्था हमने की पूरे हिंदुस्तान में काफी बेहतर थी.
उन्होंने कहा कि बीजापुर, बिलासपुर, सूरजपुर जैसे तमाम क्षेत्रों में विकास कार्य हुए हैं. केंद्र सरकार हमें पैसे नहीं दे रही है, जीएसटी का पैसा बीते 7 महीनों से नहीं मिला है. 4000 करोड़ से अधिक की राशि हमें मिलनी थी. केंद्र सरकार सभी उत्पादक राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है.
बिहार चुनाव में मनपसंद सीट नहीं दिए जाने के संबंध में कांग्रेस द्वारा राजद पर लगाए आरोप पर सीएम बघेल ने कहा कि इस पर समीक्षा तो करेंगे. इसके साथ ही जो लोग सीट बंटवारे से लेकर चुनाव अभियान तक पूरी प्रक्रिया में लगे थे, जिनको जिम्मेदारी मिली थी और प्रदेश इकाई के जो नेता हैं, वह इस पर समीक्षा करेंगे.