रायपुर. World Cup 2023 में भारत की जीत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, फिर से सीना गर्व से भर गया है. जय भारत, सबको जीत की बधाई. बता दें कि आज खेले गए वर्ल्ड कप के 12वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया.
टॉस जीतकर भारत ने बॉलिंग का फैसला लिया था. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43वें ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 31वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए. 10वें ओवर में रोहित शर्मा 86 रन बनाकर शाहीन की बॉल पर कैच आउट हुए. ये उनके करियर की 53वीं हाफ सेंचुरी रही.
वहीं शुभमन गिल 16, विराट कोहली 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीताने में अहम योगदान दिया. श्रेयस 53 रन और केएल राहुल 19 रन बनाकर नॉटआउट रहे. पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. वहीं हसन अली ने एक विकेट लिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक