शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बिलासपुर के गुरु नानक स्कूल पहुंचे. यहां प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा कमेटी दयालबंद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. भूपेश बघेल ने पहले बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जय कारे के साथ लोगों को प्रकाश पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने सबको समाना समझने की शिक्षा दी. उच्च-नीच व छुआछूत के खिलाफ लड़ाई लड़ी. आज उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है.
भूपेश बघेल ने लंगर में लोगों खाना परोसा, फिर खुद भी जमीन पर बैठकर खाना खाया. इसके बाद अपनी जूठी थाली खुद धोया. सिख समाज की ओर से भूपेश बघेल को पगड़ी पहनकर सरोपा भेंट किया गया.
लंगर में खाना खाने के दौरान कांग्रेसियों की भारी भीड़ जुट गई. इससे भूपेश बघेल नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि मर्यादा बनाकर प्रसाद ग्रहण करे.
बता दें कि गुरू नानक स्कूल में गुरुद्वारा कमेटी दयालबंद की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक शैलेश पांडे, रश्मि आशीष सिंह व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल मौजूद थे.