रायपुर। आज 28 नवंबर को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस है. जिसे प्रदेशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम ने ट्वीट में लिखा है कि- जतका मान हमन ला अपन छत्तीसगढ़ महतारी उपर हे ओतके हमर मातृ भासा छत्तीसगढ़ी बर घलो होना चाही। छत्तीसगढ़ी भासा ला हमन आत्म गउरव से जोड़के देखबो तभे वो आघू बढ़ही। आप सब झन ला राजभाषा दिवस के बधाई।

 

बता दें कि छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ में बोली जाने वाली मधुर व सरस भाषा है इसकी लिपि देवनागरी है. छत्तीसगढ़ी का अपना समृद्ध साहित्य व व्याकरण है. छत्तीसगढ़ी 2 करोड़ लोगों की मातृभाषा है. यह पूर्वी हिन्दी की प्रमुख बोली है और  छत्तीसगढ़ राज्य की प्रमुख भाषा है.