रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएसएलपी-46 ने आरआईसैट-2बी की ISRO की बड़ी सफलता पर सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. सीएम ने कहा कि प्रक्षेपण यान #PSLVC46 के द्वारा #RISAT2B का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण करके हमारे ISRO के वैज्ञानिकों ने फिर से नया गौरव हासिल किया है. इससे देश की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी46 के साथ भारत के हर मौसम के रडार इमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह ‘आरआईसैट-2बी’ का सफल प्रक्षेपण किया.

इसरो की ओर से जानकारी दी गयी कि पीएसएलपी-46 ने आरआईसैट-2बी को पृथ्वी की निचली कक्षा यानी लो अर्थ ऑर्बिट में सफल तौर पर स्थापित करने का काम कर लिया है. पीएसएलवी-सी46 को अपने 48वें मिशन पर सुबह साढे पांच बजे भेजा गया. इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित किया गया.