रायपुर। कांग्रेस की बैठक में शामिल होने दिल्ली जा रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौसम की खराबी की वजह से अपना दौरा रद्द कर  जयपुर से वापस रायपुर लौट रहे हैं. मौसम की वजह से उनकी फ्लाइट दिल्ली से जयपुर डायवर्ट की गई थी, लेकिन मौसम में सुधार होने की गुंजाइश नहीं देख उन्होंने दौरा रद्द कर दिया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को कैबिनेट की बैठक रद्द कर दिल्ली में होने वाली कांग्रेस हाईकमान की बैठक में शामिल होने जा रहे थे. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान राज्यसभा के लिए प्रदेश से उम्मीदवार चयन करने के अलावा प्रदेश में पड़े आयकर छापों को लेकर भी चर्चा होनी थी, लेकिन मौसम की वजह से बघेल बैठक में शामिल नहीं हो पाए.

बता दें कि दिल्ली रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने आयकर विभाग की छापेमारी को उनकी सरकार को अस्थित करने की साजिश करार दिया था. कार्रवाई को केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक बदले की भावना से किया जाना बताते हुए इसे देश के संघीय ढांचे के लिए ऩुकसानदेह बताया था.