रायपुर। केंद्रीय बजट में पेट्रोल-डीजल पर सेस लगाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपत्ति जताते हुए इसे वापस लिए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इससे राज्य पर अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा साथ ही राज्यों के हक की राशि भी नहीं मिल पाएगी.

असम में चुनाव प्रचार अभियान के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारों से केंद्रीय बजट में पेट्रोल-डीजल में कृषि के लिए 4 प्रतिशत सेस लगाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सेस हानिकारक है. इससे केवल केंद्र को राशि मिलेगी. राज्यों के हक की राशि नहीं मिल पाएगी, एमपी में गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हो रही है. आम जनता पर बोझ बढ़ने वाला है, इससे महंगाई बढ़ेगी.