कवर्धा. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कवर्धा एवं राजनांदगांव जिले में 28 जनवरी एवं 3 फरवरी को होने वाले जिला पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए ग्राम लिमो (गंडई) जिला राजनांदगांव एवं कवर्धा जिले के सिंघनपुर जंगल, सकतरा, बाजार चारभाठा एवं विरेन्द्र नगर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘ग्रामवासियों से अपील किया की जिला, जनपद पंचायत में भाजपा द्वारा समर्थित प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनायें. रमन सिंह ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हऐ कहा की ये 14 महीने की सरकार ने जिस प्रकार वादा खिलाफी करके छत्तीसगढ़ के किसानों युवा साथियों एवं माताओं बहनों को छला हैं. इसके लिए छत्तीसगढ़ वासी उन्हें कभी माफ नहीं करेगी, जो सरकार धान का दाना-दाना खरीदने का वादा करके बहुमत प्राप्त किया वो सरकार आज किसानों को खून के आंसू रूला रही है. किसान अपने धान को बेचने के लिए भटक रहा है. मंडियों में अव्यवस्थाता का आलम है. अगर किसान धान बेचने जा रहा है तो उसकी धान जब्त की जा रही है, किसानों को अपमानित किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री यह भूल गये की छत्तीसगढ़ की जनता स्वभिमानी है और प्रदेश का अन्नदाता किसान अगर धान बोना जानता है तो उसे लूना भी जानता है. प्रदेश सरकार ने किसानों को ठगा है. जिस घोषणा पत्र को लाकर कांग्रेस ने धान का समर्थन मूल्य देने का वादा किया था उस वादे को सरकार अभी तक पूरा नहीं कर पाई है. किसानों के खेत का रकबा भी यह सरकार घटा रही है. सरकार के रवैये के कारण किसान रोज भ्रमित हो रहे हैं. उसी प्रकार छत्तीसगढ़ के युवा साथियों को 2500 रुपए का बेराजगारी भत्ता देने का वाद किया था, उस वादे पर भी खरा नहीं उतर पाई है.

उसी प्रकार माताओं बहनों ने कांग्रेस को वोट दिया की वो शराबबंदी करेंगे लेकिन शराबबंदी आज तक नहीं हुई है, जिससे छत्तीसगढ़ की मातायें बहने अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही हैं. शराबबंदी की बात करने वाली सरकार ने शराब का रेट बढ़ा दिया है और सरकार शराब में भूपेश टैक्स वसूल कर रही है. वर्तमान कांग्रेस सरकार सबसे झूठ बोलने वाली सरकार है. किसानों को अपमानित करने वाली सरकार है.

भाजपा के 15 साल के शासन में किसानों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. 15 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ ने विकास की नई उंचाईयों को छूआ था लेकिन विगत 14 महीनों में भपेश बघेल की सरकार ने कोई भी विकास का कार्य अभी तक नहीं किया है, सरकार के पास विकास का कोई रोड मेप नहीं है. केवल भौंरा बांटी खेलने और सोंटा खाने में मुख्यमंत्री व्यस्त हैं. राज्य में जो गौठान निर्मित किये गये हैं वहां दाना पानी की कोई समूचित व्यवस्था नहीं है. प्रति दिन गौ माताओं की मृत्यु हो रही है. शांति का टापू छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनते जा रहा है. प्रतिदिन हत्या, लूट, डकैती एवं अपहरण की घटनायें बढ़ती जा रही है. ऐसा लग रहा है मानों जंगल राज आ गया है. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की यदि कांग्रेस सरकार को सबक सिखाना है.

उसके वादों को याद दिलाना है तो भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को विजयी बनाकर ग्रामीण सरकार बनायें, जिससे आपकी बातों को सरकार के कानों तक पहुंचा सके. उसके वादों को याद दिलाना है तो भाजपा समर्पित जिला पंचायत सदस्यों को विजयी बनाकर ग्रामीण सरकार बनाएं, जिससे आपकी बातों को सरकार के कानों तक पहुंचा सके. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल, प्रियंका ताम्रकार, अशोक साहू, रघुराज सिंह, भूषण साहू, मोतीराम चंद्रवंशी व भावना बोहरा उपस्थित थे.