लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी विकासखंड की बेटी को सपनों में उड़ान भरने आर्थिक मदद दी. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बेटी ने मुख्यमंत्री को परिवार की आर्थिक स्थिति से अवगत कराते हुए खेल की दुनिया में आने बढ़ने में आर्थिक मदद मांगी थी. मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से 4 लाख रुपए का चेक प्रदान बेटी के सपनों को साकार किया.

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बालोद जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ग्राम कुसुमकसा मे डौंडी विकासखंड स्थित ग्राम मगरदाहा की रहने वाली छात्रा व कराटे खिलाडी ज्योति चक्रधारी ने अपने माता- पिता की आर्थिक स्थिति से अवगत कराया. ज्योति ने पढ़ाई को जारी रखते हुए कराटे के क्षेत्र में आगे बढ़ने आर्थिक मदद मांगी थी. इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने स्वेच्छा अनुदान से 4 लाख देने की घोषणा की थी. घोषणा को हकीकत में तब्दील करते हुए मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधी पियूष सोनी ने बेटी को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान की 4 लाख का चेक प्रदान किया गया.

ज्योति कठिन परिस्थितियों और परिश्रम के बाद अपने गांव से 15 किलोमीटर दूर साइकिल से सफर कर डौंडी तक जाती है. ज्योति बीएससी फाइनल करने के बाद वर्तमान में पीजीडीसीए कर रही है, और आगे पीएससी की तैयारी करना चाहती है. ज्योति कराटे में नेशनल में गोल्ड और इंटरनेशनल में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी है. ज्योति पढ़ने के साथ-साथ अपने गांव के आसपास आधा दर्जन स्कूलों में बेटियों को स्वयं की सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस की प्रशिक्षण देती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक