सूरजपुर. भेंट मुलाकात अभियान के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवापारा कला के दौरे के बाद सुमेरपुर पहुंचे. जहां सीएम ने 56 करोड़ रुपये से ज्यादा के निर्माण कार्यों लोकार्पण और शिलान्यास किया. अपने दौरे के बीच सीएम ने भेंट-मुलाकात के दौरान एक स्कूली बच्चों के अनुरोध पर उन्हें अपना ऑटोग्राफ दिया और उनका उत्साहवर्धन किया.
मुख्यमंत्री ने सुमेरपुर में करीब 28 लाख रुपये की लागत से बने गणेशपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ क्वार्टर का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने ने 55.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 26 किलोमीटर लंबे सलका-कुंडोली मार्ग, चंदरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 28 लाख रुपये की लागत से स्टाफ क्वार्टर और ग्राम कोट में 28 लाख रुपये की लागत से बने उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास किया.
बरगद और पीपल पेड़ के नीचे लगी सीएम की चौपाल
सीएम बघेल सुमेरपुर में लोगों से भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने बरगद और पीपल पेड़ के नीचे चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. साथ ही उनकी समस्या सुनी और तत्काल निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
इसे भी पढ़ें : भेंट-मुलाकात : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सामने देख ग्रामीणों का छलका दर्द, वन भूमि पट्टा मिलने में हो रही देरी का किया जिक्र, एसडीएम को तत्काल प्रकरणों के निराकरण का मिला निर्देश…
कई अधिकारियों को कर चुके हैं निलंबित
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों विधानसभावार दौरे पर निकले हुए हैं. जिसकी शुरुआत सरगुजा संभाग से हुई है. आज उनके दौरे का पांचवा दिन है. अपने इस कार्यक्रम के दौरान सीएम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ले रहे हैं. इस दौरान सीएम तत्काल निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई भी कर रहें हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री काम में लापरवाही बरतने पर सीएमओ, पटवारी, डीएफओ समेत कई अधिकारियों को निलंबित कर चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें