रायपुर। दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक समाप्त हो गई है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर मंथन हुआ. बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और पीसीसी चीफ दीपक बैज देर शाम दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौटे. इस दौरान दोनों ने बैठक में बनी सहमति को लेकर बड़ी जानकारी दी है. कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को आएगी. वहीं महिला उम्मीदवारों की संख्या पहले से ज्यादा होगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण की सीटें तय हो चुकी है. पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को आएगी. लगभग सीटों पर नाम तय हो चुके हैं. कुछ सीटों पर नाम तय करने अभी और चर्चा होगी. महिला उम्मीदवारों की संख्या पहले से ज्यादा होगी. प्रत्याशी चयन को लेकर सिर्फ एक ही फार्मूला है, जो जीताऊ है उसे टिकट दी जा रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अमित शाह का कई बार दौरा कैंसिल हुआ है. जगदलपुर और रायपुर कार्यक्रम में कार्यक्रम कैंसिल हुए. आ जाए तब लगेगा आ गए हैं.
रविशंकर प्रसाद के बयान पर बोले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वह रट लिए हैं मैंने पहले ही कहा है. 271 करोड़ का गोबर खरीदे हैं, 1300 करोड़ रुपये का आरोप लगाते हैं. संभव हो सकता है क्या ? सीधा बटन दबाते हैं खाते में पैसा जाता है.
अरुण साव के बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा, अरुण साव से केवल दो बातें कहना है. वह प्रदेश अध्यक्ष है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद हैं. ट्रेन तो चालू करा दें जो रद्द हो रहा है उसी को चालू करा दें. जो चलती है वह सही समय में पहुंचे, आम आदमी को बहुत तकलीफ हो रही है. जनता बहुत परेशान है उसकी यात्रा बहुत खर्चीली हो गई है. उसके बारे में ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट एक तो शुरू नहीं कर पाए वह लोग. हमारे कार्यकाल में शुरू हुआ. सेना को जो जमीन दी गई थी, वह जमीन उपयोग कर नहीं रहे हैं. वापस करने की मांग की. वापस करने के लिए बोले हमारा पैसा वापस कर तो हमने पैसा वापस कर दिया. बजट में उसको शामिल कर दिया. अब वह बोलते हैं पुराने दर पर नहीं वर्तमान दर पर दो. हम उसके लिए भी तैयार हैं. बिलासपुर का भला चाहते हैं अरुण साव तो कम से कम एयरपोर्ट, हवाई यात्री हो चाहे रेल यात्री उनकी सुध ले लें.
प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी के बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछले समय में तो 90 उतरे थे, जिसमें से 15 जीत पाए थे. 65 प्लस की बात किए थे. अभी जो बोल रहे हैं वह हमारे लिए बोल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी जीतेगी, कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे.
गंगाजल में जीएसटी को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि झूठ बोलने में माहिर है लेकिन मामला उलटा पड़ा है तो क्या करें, झूठ फैलाएं.
पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची तैयार – दीपक बैज
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि नेताओं की भी ज्यादातर सीटों पर सहमति बन गई है. पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची तैयार है. दो दिन बाद सूची जारी हो जाएगी. दूसरे चरण के भी कुछ प्रत्याशियों के नाम पहली सूची में शामिल हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें