गौरव जैन, गौरेला पेंड्रा मरवाही। LALLURAM.COM की खबर एक बार फिर असर हुआ है. 4 साल की मासूम ट्यूमर से पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए पिता के पास पैसे नहीं थे, जिसके कारण इलाज नहीं हो पा रहा था. LALLURAM.COM ने एक बेबस पिता की गुहार को खबर के माध्यम से CM बघेल और सरकार तक पहुंचाया, जिसके बाद अब सरकार अपने खर्च पर ट्यूमर का इलाज कराने जिम्मेदारों को निर्देशत किया है.

दरअसल, जनपद पंचायत गौरेला के बस्तीबगरा पंचायत के ग्राम टीकरखुर्द में रहने वाले दुर्गेश यादव की 4 वर्षीय पुत्री अदिति यादव जन्म से ही नाक के ऊपर ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित है. जन्म के समय यह ट्यूमर छोटा था, लेकिन उम्र के साथ साथ बढ़ता जा रहा है.

इसकी जानकारी पूर्व में जिले में कार्यरत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत चिकित्सकीय टीम को आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के स्वास्थ्य जांच के दौरान हुई थी, तब चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य सलाह के साथ आवश्यक दवाई दी गई थी.

जिले में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात के दौरान आदिति के पिता दुर्गेश यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पुत्री की इलाज कराए जाने की मांग की गई थी. मुख्यमंत्री ने अदिति के इलाज के लिए आश्वासन दिया था. अब कलेक्टर के मार्ग दर्शन में चिकित्सक दल द्वारा अदिति को किम्स हॉस्पिटल बिलासपुर में डॉ. वाय रविशेखर न्यूरालॉजिस्ट को दिखाया गया, जहां उसकी एमआरआई एवं अन्य जांच की गई.

जांच में अदिति में फेसियल इंसेफ्लोसिल नामक बीमारी पाया गया, जो कि न्यूरल ट्यूब के पूरी तरह बंद ना होने के कारण ब्रेन पेरेमकाइमा का बाहर आ जाने के कारण होता है, जो कि यह जन्मजात विसंगति है.

चिकित्सक द्वारा इस बीमारी की इलाज के लिए नीमहांस चिकित्सालय बैंगलुरू के लिए रेफर किया गया है. आदिति के परिजनों से इस बारे में चर्चा करने पर उन्होंने दीपावली के बाद इलाज के लिए नीमहांस बैंगलुरू जाने की सहमति दी है.

बता दें कि मुख्यमंत्री के आश्वासन पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दीपावली के बाद नीमहांस चिकित्सालय बेंगलुरु में अदिति का इलाज होगा. इसके लिए पहले अदिति का इलाज BMO सोनी के देखदेख में चल रहा था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus