रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर नीतीश कुमार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो सरकार बनी है, वो कब तक टिकेगी देखना होगा. सुशील मोदी जैसे अनुभवी नेताओं को क्यूं हटाया गया, दो कम अनुभवी नेताओं को डिप्टी सीएम बना रहे हैं, आखिर माजरा क्या है, ये सरकार सिर्फ बंगाल चुनाव तक टिक पाएगी.

दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कल दिल्ली में प्रियंका गांधी और अहमद पटेल से मुलाकात के बाद प्रदेश प्रभारी से चर्चा करुंगा, इसके बाद निगम और मंडलों में नियुक्ति फाइनल होगा. वहीं नक्सलवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री को लिखे पत्र को लेकर कहा कि विश्वास, विकास और सुरक्षा को लेकर चलना हमारा मूल मंत्र है, नक्सलवाद पर केंद्र से चर्चा होती रहती है, पत्र भी उसी सिलसिले में लिखा गया है. भाजपा के तंज पर पलटवार करते हुए कहा,भाजपा 15 साल में नक्सलवाद खत्म नहीं कर पाई, जैसे-जैसे इलाज करते गए मर्ज़ बढ़ता गया, यही भाजपा की उपलब्धि है.