रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 दिन के दौरे पर दिल्ली रवाना हो गये हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री बघेल कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात कर मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा करेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में आलाकमान से वक्त मिला तो मंत्रिमंडल में फेरबदल पर आगे की चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहते हैं. वे मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को लाना चाहते है. सरकार के 3 साल पूरे होने पर मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल मंत्रिमंडल में फेरबदल की बात कह चुके हैं. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला आलाकमान करेगा. मुख्यमंत्री दिल्ली से लखीमपुर और लखनऊ भी जाएंगे.