गरियाबंद को खुशियों की सौगात: CM बघेल ने राजिम में खोला पिटारा, 68 करोड़ 59 लाख 93 हजार का तोहफा, 203 विकास कार्याें को मिली रफ्तार

पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान अपने दूसरे दिवस के प्रवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजिम विधानसभा में 68 करोड़ 59 लाख 93 हजार रूपये लागत के 203 विकास कार्याें की सौगात दी है, जिसमें 57 करोड़ 81 लाख 71 हजार रूपये लागत के 167 कार्य के भूमिपूजन कार्य और 10 करोड़ 78 लाख रूपये लागत के 36 लोकार्पण कार्य शामिल है.
भूमिपूजन होने वाले कार्याें में विद्युत विभाग अंतर्गत 151 लाख 16 हजार रूपये लागत के 1 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 13 करोड़ 41 लाख 36 हजार रूपये लागत के 7 कार्य, जल संसाधन विभाग के 7 करोड़ 65 लाख 91 हजार रूपये लागत के 3 कार्य, प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना के 6 करोड़ 71 लाख 23 हजार रूपये लागत के 8 कार्य की सौगात मिली है.

साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 16 करोड़ 59 लाख 61 हजार रूपये लागत के 17 कार्य, नगर पालिका गरियाबंद अंतर्गत 3 करोड़ 82 लाख 60 हजार रूपये लागत के 33 कार्य, नगर पंचायत राजिम के 2 करोड़ 89 लाख 56 हजार रूपये लागत के 48 कार्य का तोहफा मिला है.
इसके साथ ही नगर पंचायत फिंगेश्वर के 2 करोड़ 88 लाख 29 हजार रूपये लागत के 29 कार्य, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत 20 लाख 14 हजार रूपये के 2 कार्य, जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत 84 लाख 49 हजार रूपये लागत के 7 कार्य एवं जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत 1 करोड़ 27 लाख रूपये लागत के 12 कार्य शामिल हैं.

लोकार्पित होने वाले कार्याे में लोक निर्माण विभाग के 5 करोड़ 58 लाख रूपये लागत के 5 कार्य, वन विभाग अंतर्गत 1 करोड़ 51 लाख रूपये लागत के 4 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 74 लाख रूपये लागत के 2 कार्य, आदिवासी विकास विभाग के 1 करोड़ 62 लाख रूपये लागत के 1 कार्य, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत 16 लाख रूपये के 3 कार्य, जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत 64 लाख रूपये लागत के 11 कार्य एवं जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत 50 लाख रूपये लागत के 10 कार्य शामिल है.
- Turkey-Syria Earthquake Updates : 11 हजार के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा, झटकों से 10 फीट खिसका तुर्की, 10 भारतीय भी फंसे
- Women’s T20 World Cup : जोर-शोर से चल रही भारतीय टीम की तैयारी, प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश को हराया
- भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज ने नेट्स में की 1 घंटे से ज्यादा बल्लेबाजी, बैटिंग कोच ने बनाए रखी पैनी नजर
- TATA से MARUTI तक इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए फरवरी में कितनी होगी बचत ?
- MP BREAKING: कार्यक्रम से लौटे 20 से अधिक ग्रामीण हुए बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक