रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में राज्य की महत्वाकांक्षी योजना ‘ नरवा, गरुवा, घुरवा अउ बारी’ की समीक्षा की. इस अवसर पर मुख्य सचिव सुनील कुजूर,अपर मुख्य सचिव आरपी मंडल, केडीपी राव, सीके खेतान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

लोकसभा चुनाव का शोर थम जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सोमवार से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति को लेकर समीक्षा की. इसमें सबसे पहले अपनी पसंदीदा योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा और बारी की समीक्षा की. प्रदेश सरकार में वरिष्ठ अधिकारियों से योजना पर अब तक किए गए कार्य और भविष्य की कार्ययोजना को लेकर चर्चा की.