विपल्व गुप्ता, पेण्ड्रा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अमरकंटक प्रवास के दौरान नर्मदा मंदिर में पूजा-अर्चना की, वहीं नए जिले में टूरिज्म के क्षेत्र में बढ़ावा देने की बात कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अल्प प्रवास में हेलीकाप्टर से पेण्ड्रा पहुंचे. अमरकंटक रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ का बजट के लिए बढ़ाया गया है. छत्तीसगढ़ की सीमा में आने वाले अमरकंटक पर्यटन क्षेत्र का विकास किया जाएगा. मुख्यमंत्री के अल्प दौरे पर उनके साथ उनके सलाहकार विनोद वर्मा, रुचिर गर्ग और प्रदीप शर्मा साथ हैं.