नई दिल्ली। असम में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है. असम विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में डोर-टू-डोर चुनावी प्रचार के लिए निकल पड़े हैं. सीएम हाथ में चुनावी पर्चा लेकर मतदाओं से मिल रहे हैं. वे मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: जारी है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का असम में धुंआधार चुनाव प्रचार, डिब्रूगढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरकर किया प्रचार

सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंवाद और जनसंपर्क कर रहे हें. सीएम लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनसेवक बनता है. आज गर्व से कह सकता हूं कि असम कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता डोर-टू-डोर के जरिये 5 गारंटियों को जनता तक पहुंचा रहा है.

दरअसल, कांग्रेस आलाकमान ने CM भूपेश बघेल को असम चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सीएम लगातार असम का दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में आमजन से मत करने की अपील कर रहे हैं. सीएम ने लोग से मिलकर कह रहे हैं. कांग्रेस का पर्चा हर घर तक पहुंचे. पर्चा हर मतदाता तक पहुंचे. चाहे वह भारतीय जनता पार्टी का मतदाता हो या फिर किसी अन्य दल का. मेहनत में कमी न होने पाए. राहुल जी का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं.

सीएम भूपेश बघेल स्वंय लोगों को घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी की पर्चियां बांट रहें हैं. लोगों से कह रहे हैं असम के लोग बीजेपी से त्रस्त है. आप कांग्रेस को वोट दीजिए. सीएम भूपेश ने कहा कि बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान, महिलाएं सभी उत्साहित हैं. असम में कांग्रेस गठबंधन की 100+ सीटों के साथ सरकार बन रही है.

सीएम भूपेश बघेल आमजन के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अपील कर रहें हैं. सीए ने कहा कि असम मेंआखिरी समय में षड्यंत्र औए दुष्प्रचार करने वाले खिलाड़ी सामने हैं. इसलिए मेहनत में कमी न रहने पाए. कांग्रेस को असम में सरकार बनाना है. बीजेपी से जनता तंग आ गई है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माजुली विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजीव लोचन पेगु के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री यहीं से विधायक हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता उनकी अकर्मण्यता से त्रस्त है. जनता ने संकल्प लिया है कि भाजपा की विदाई तय है.

असम है तैयार बदलाव होगा इस बार

इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ढेमाजी विधानसभा में आयोजित आमसभा को संबोधित किया. कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सोनवाल के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता से अपील की. सीएम ने कहा कि असम है तैयार बदलाव होगा इस बार. साथ ही सीएम भूपेश ने कहा कि ढेमाजी विधानसभा के लोगों का धन्यवाद करता हूं. कांग्रेसजन और स्थानीय लोगों ने स्थानीय विशेष वेशभूषा से स्वागत किया.
कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से कर रहे अपील
बता दें कि असम में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है. सीएम भूपेश बघेल भी असम का दौरा कर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. बुधवार को वे डिब्रूगढ़ में लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर असम की अस्मिता को बचाएंगे.