सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर बलरामपुर पहुंचे. अपने दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ महाराजगंज में धान खरीदी केंद्र के साथ जाबर में गौठान का निरीक्षण किया.
सीएम भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर पुलिस परेड ग्राउंड में उतरा. मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री प्रेमसाय टेकाम, विधायक वृहस्पति सिंह व चिंतामणि महाराज भी उपस्थित थे. पुलिस परेड ग्राउंड से सीएम महाराजगंज के लिए रवाना हुए, जहां पर धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने के पश्चात जाबर में गौठान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों से चर्चा की.
धान खरीदी केंद्र में पहुंचे लोगों से सीएम ने बिल्कुल देसी अंदाज में भेंट की. वहां पर उपस्थित जनसमुदाय से सीएम वन टू वन भी करते दिखे और स्कूली बच्चों से भी रू-ब-रू हुए. इस दौरान धान खरीदी में आ रही समस्या से भी अवगत हुए. मुख्यमंत्री बलरामपुर न्यू सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. इस बीच प्रमुख सामाजिक संगठन के प्रमुखों से चर्चा कर रविवार सुबह जनसभा को संबोधित करेंगे.