रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में कदवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए सत्ता परिवर्तन की बात कही. उन्होंने कहा कि रोटी को तवा पर अगर ज्यादा देर पलटा न जाए तो जल जाती है. बिहार की जनता ने इस बार रोटी पलटना तय किया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार में तीन दिनों तक कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. बिहार में कांग्रेस ने तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन में शामिल है. चुनाव में प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते हुए कांग्रेस जीत के प्रति प्रतिबद्ध नजर आ रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस की तरकश में ऐसा तीर से जिससे प्रतिद्वंदियों को धराशाई किया जा सकता है. लिहाजा, कांग्रेस ने उनको प्रचार में उतारा है.

चौकी हाट बाजार में हुई सभा में ‘परपीड़क’ का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग होते हैं, जो दूसरे लोगों को तकलीफ देने में आनंद आता है. उन्होंने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि इससे आमलोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा. इसकी वजह से सैकड़ों लोग मर गए, लेकिन कालाधन वापस नहीं आया.