जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव प्रचार करने जांजगीर-चांपा के डबरा पहुंचे. यहां आम सभा को संबोधित कर पार्टी के प्रत्याशी रवि भारद्वाज को जिताकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से किसान खुश है. किसानों को धान का उचित मूल्य मिल रहा है.

सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इनके राज में सवाल पूछना सजा है. 15 लाख रुपए खाता में डालने का वादा किया था. लेकिन नहीं डाला. पूछने पर डराया जाता है. अंनिल अंबानी ने कागज का जहाज भी नहीं बनाया, जिसे जहाज बनाने का काम दे दिया. इस बारे में भी सवाल नहीं कर सकते.

प्रदेशवासियों की चिटफंड के माध्यम से लूटे गए पैसा पर पूर्व सरकार पर हमला किया. वहीं मंच से शराबंबदी की आवाज आने पर भूपेश बघेल ने कहा कि हमने शराबबंदी का वादा किया है, जिसे पूरा करेंगे. सभी दुकानों को बंद कर देंगे. अभी आठ-दस दुकानें बंद की है. बाद में सभी बंद करेंगे. नरेंद्र मोदी जैसे नोटबंदी की घोषणा की थी, वैसे नहीं करेंगे. अचानक शराब बंद करने से लोगों को परेशानी होगी. नशामुक्ति केंद्र खोले जाएंगे. इसके लिए जनजागृति लाने का काम करेंगे.

लाइव देखिए-

https://www.facebook.com/swarajexpresschhattisgarh/videos/454954755311533/