शिवम मिश्रा, जगदलपुर। 75 दिनों के बस्तर दशहरा पर्व के आखिर दिन लगने वाले मुरिया दरबार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीप प्रज्जवलित किया, जिसके बाद मुरिया दरबार में कार्यक्रम की शुरुआत की.
मुरिया दरबार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेंबर और मेंबरीन से संवाद करने के साथ उनके साथ पुजारी को मानदेय राशि का वितरण करेंगे. इस अवसर पर बस्तर दशहरे के दौरान हुई सुविधा-असुविधा के बारे में सवाल करने के साथ समस्याओं को हल करने के लिए मुख्यमंत्री घोषणा भी कर सकते हैं. वहीं त्वरित मांगो पर भी कोई बड़ी घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दरबार में जाने से पहले जगदलपुर में मुंडा बाजा बजाकर मुंडा जनजाति के पारंपरिक नृत्य में शामिल हुए. इसके पहले मुंडा जनजाति के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. स्वागत नृत्य के समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंडा बाजा बजाया. मुंडा जनजाति के स्वागत के बाद भूपेश बघेल माता दंतेश्वरी के दर्शन पूजा के लिए मंदिर पहुंचे थे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आज जगदलपुर के मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं के विस्तार के तहत लगेज कन्वेयर बेल्ट का भी शुभारंभ किया.