भारत भूषण साहू, सारंगढ़। सारंगढ़ के ग्राम पंचायत मुड़ियाडीह के ग्राम नंदेली में रामनामी बड़े भजन मेला का समापन रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में हुआ. मेले के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने राम-राम की कहानी सुनाते हुए राम के नाम के बिना जीवन को अधूरा बताया. इस दौरान सारंगढ़ में 100 बिस्तर अस्पताल के साथ ग्राम भड़िसार में जलाशय बनाए जाने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री बघेल ने अपने उद्बबोधन में मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को राजीव गांधी योजना के तहत बोनस की 10 हजार देने की वादा किया. गोबर से कम्पोस्ट खाद भी बनाया जा रहा है, जिससे हमारे खेत मे यूरिया से जमीन बंजर बन रही में खाद डालने से जमीन फिर उर्वरक बन जाएगा. राज्य सरकार किसानों की गाय का गोबर खरीद रहा है, जिससे किसानों को एक रोजगार भी मिल रही है. कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक ने मुख्यमंत्री बघेल से सागंढ़ को जिला बनाए जाने के साथ ग्राम कोसीर को तहसील बनाने के साथ महाविद्यालय खोलने, ग्राम पंचायत भड़िसार में जलाशय, बरमकेला के ग्राम डोंगरीपाली में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग की.

मुख्यमंत्री बघेल ने कलेक्टर के साथ मेला स्थल से लगे गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां महिला समूह ने अधिकारियों को गौठान में उत्पादित वस्तुओं की जानकारी ली. पानी की समस्या को देख ग्राम पंचायत से सरकारी जमीन में मनरेगा के तहत तालाब निर्माण के निर्देश दिए, वहीं उन्होंने गौठानों से महिला समूह द्वारा उत्पादित वस्तुओं को स्थानीय स्तर में क्रय करने की बात कही और उपदिशा पर जल्द से जल्द निर्देश जारी करने की बात कही. उन्होंने गौठान की कार्यों को देख कर महिला समूह की जमकर तारीफ की और उन्हें उचित लाभ दिलवाने के भी बात कही.

मेला स्थल में विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, विधायक प्रकाश नायक, उमेश पटेल, किस्मतलाल नन्द, रामकुमार यादव, जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार के साथ जिले के कलेक्टर भीम सिंह व पुलिस कप्तान संतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ ऋचा चौधरी उपस्थित रहे. इनके अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता, समाज एवं मेला समिति तथा प्रशासनिक अमला भी साथ रहा.