रायपुर. 24वीं राष्ट्रीय वन खेल महोत्सव का रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय वन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को उद्घाटन किया. इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण के अलावा वन मंत्री मो. अकबर और खेल मंत्री उमेश पटेल मौजूद थे.
2002 के बाद दूसरी बार छत्तीसगढ़ में हो रही इस प्रतियोगिता में 24 खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 29 प्रदेश, 7 केंद्र शासित प्रदेश के अलावा अखिल भारतीय स्तर के वानिकी एवं जैव संबंधी 7 संस्थान के 2403 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वर्ष 2002 में हुए आयोजन में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर रहा था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतियोगिता के शुभारंभ पर ध्वजारोहण कर शामिल टीमों के मार्चपास्ट की सलामी ली.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RtXHmgUoYT8[/embedyt]