पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने बस्तर प्रवास के दौरान दंतेवाड़ा में ‘मलेरिया मुक्त बस्तर’ अभियान के तहत आयोजित शिविर में अपना मलेरिया टेस्ट कराया. इस दौरान उन्होंने मलेरिया से सबसे अधिक प्रभावित बस्तर को अभियान के जरिए मुक्त कराने की बात कही.

नगर के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक देवती कर्मा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमल सुराना मौजूद रहे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मलेरिया मुक्त अभियान के तहत अब तक 5 लाख लोगों का रक्त परीक्षण प्रदेशभर में किया जा चुका है, जिसमें 12 हजार पॉजीटिव मरीज मिले हैं. बस्तर सबसे अधिक इस बीमारी की चपेट में हैं, जिसे इस अभियान के तहत मुक्त करना है.

मितानिन की वेतन वृद्धि मांग पर सीएम ने कहा कि मितानिन के कार्य विपरीत परिस्थितियों में है, उनकी सेवाओं को मैं नमन करता हूं. इस दौरान उन्होंने उनकी मांग पर भी विचार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि नक्सली घटनाओं में कमी आई है. पहले की अपेक्षा नक्सली बैकफुट में है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में जिन गांवों में डर दहशत से लोग खड़े नहीं होते थे, वहां भी चुनाव हो रहे हैं. लोकतंत्र की जड़ें अब बस्तर में मजबूत हो रही है.

जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर के लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. इसके पहले वे शनिवार को ही शाम को अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान शाम को कृषि महाविद्यालय में होने वाले ‘बस्तर का विकास‘ कार्यक्रम और रात 8.15 बजे पुलिस कोआर्डिनेशन सेन्टर, लालबाग में आयोजित ‘मावा बस्तर बेरसिंता बस्तर‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे.

देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DKk0kQ1TTfM[/embedyt]