सत्यपाल राजपूत, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर पुलिस लाइन पर बने 84 क्वार्टर का लोकार्पण किया. यह क्वार्टर पुलिस कर्मियों के लिए बनाया गया है. लोकार्पण के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि विजयादशमी के मौके पर दो बड़े काम आज हुए हैं. आमानाका के मॉडल पुलिस थाने का लोकार्पण हुआ है, दूसरा पुलिस हाउसिंग बोर्ड के द्वारा ही प्रधान आरक्षक आवास का भी लोकार्पण कार्यक्रम हुआ. यह थाना आधुनिक स्मार्ट सिटी पुलिस आधुनिकीकरण योजना के माध्यम से बनाई गई है.

इस योजना के तहत भवन निर्माण में लगभग दो करोड़ की राशि लगी है. दोनों ही बहुत महत्वकांक्षी योजना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग के कर्मचारी को आवास की असुविधा होती थी. पोस्टिंग के बाद घर ढूंढना पड़ता था. पुलिस हाउसिंग बोर्ड के द्वारा निर्मित फ्लैट सर्वसुविधा युक्त है. अब उन्हें यह परेशानी नहीं होगी.

इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक देवजी पटेल भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी की बधाई दी. उन्होंने बताया कि असत्य पर सत्य की जीत के रूप में इस पर्व मनाया जाता है. सभी इस अवसर पर अपनी बुराई को मारे और अच्छाई को अपनाए.