राजिम. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को राजिम माघी पुन्नी मेला का उद्घाटन किया. इस मौके पर भूपेश बघेल ने कहा कि राजिम में भव्य मेला स्थल का निर्माण किया जाएगा. मेला स्थल चयन के लिए निर्देश दिया हूं. इसके लिए 25 एकड़ जमीन आरक्षित कर ली गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजिम धार्मिक के साथ ही सामाजिक सम्मेलन का केंद्र है. पुन्नी मेले को और भव्य बनाया जाएगा. संतों से राय लेकर मेल स्थल का निर्माण किया जाएगा. गौ हत्या रोकने के महामंडलेश्वर की मांग पर कहा कि इस पर संतों से मार्गदर्शन लेंगे. हमारा काम उसे करना है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौ रक्षा की बात करने वाले गौ शाला खोल दिए, लेकिन इससे गौ माता दुबली होती गई और गौ शाला संचालक मोटे होते चले गए. ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना से गांव की तस्वीर बदलेगी.

इस साल 2000 गौठान बनाए जाएंगे. एक साल में ऋण माफी से ही किसान खुश हो गए. आज पूरे छत्तीसगढ़ में सुख समृद्धि आई है.  धान के साथ ही मक्का का भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. किसान धान के अलावा भी दूसरे फसले ले रहे हैं.

देखिये वीडियो-