रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के रावणभाठा मैदान में आयोजित नेशनल हैंडलूम एक्सपो और प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह का शुभारंभ किया. इसके बाद सीएम बघेल ने हथकरघा स्टॉल का अवलोकन किया. छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास संघ द्वारा आयोजित 18 दिवसीय हैंडलूम एक्सपो में भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि दिया.
नेशनल एक्सपो में देशभर से आए हथकरघा संघ के 35 स्टॉल लगाए गए हैं. महासम्मेलन में ग्रामोउद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार, छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन के साथ हजारों लोग शामिल हुए. वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और महापौर प्रमोद दुबे भी मौजूद रहे.
भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए सभी बुनकरों को नेशनल एक्सपो की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आपके परिवार के विकास के लिए सभी प्रकार के मार्केट से जोड़ा जाएगा. आज 286 समिति के माध्यम से 50 हज़ार लोग हथकरघा कला से निपूर्ण हैं और राज्य के लोगों को रोज़गार देने में योगदान दे रहे हैं. सरकारी दफ़्तरों में खादी का इस्तेमाल होता है, लेकिन अब सभी लोग करे इसके लिए प्रयास किया जाएगा. हथकरघा संघ की ज़मीन की मांग पर परीक्षण कर पूरा करने का आश्वासन दिया. ग्रामोउद्योग मंत्री युवा व ऊर्जावान हैं.