नेहा केशरवानी, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का लोकार्पण किया. राज्योत्सव के खास मौके पर सीएम ने प्रतिमा का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने सभी जिला मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर कलेक्टर परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगने से चौक की सुंदरता बढ़ गई है. सभी जिलों में मूर्ति स्थापना की घोषणा करता हूं. कार्यक्रम के दैरान इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया समेत वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर ऐजाज ढेबर, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे समेत अतिथि उपस्थित रहे.
1200 क्विंटल की है प्रतिमा
बता दें कि 1200 किलो वजनी 11 फिट की इस प्रतिमा को भिलाई के रहने वाले पद्मश्री Jm नेल्सन ने 1 महीने के अंदर तैयार किया है. इसका स्ट्रक्चर तैयार करने में मनीष पिल्लेवार का सहयोग रहा. रायपुर स्मार्ट सिटी ने जिला प्रशासन के मार्गदर्शन से इस प्रतिमा का निर्माण करवाया है.
इसे भी पढ़ें :
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी