रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में आयोजित सभा स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा विगत दो वर्षों में हुए विकास कार्यों तथा सुराजी गांव योजना में किए जा रहे नवाचार से संबंधित स्टालों का अवलोकन किया. उन्होंने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं का उत्साहवर्धन भी किया.

इस अवसर पर कृषि मंत्री और रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चैबे, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक रायगढ़ प्रकाशनायक, अनुसूचित जनजाति विकास के प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया, विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े, विधायक लैलूंगा चक्रधर सिंह सिदार, महापौर जानकी बाई काटजू सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे.