
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. खुद सीएम ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी साझा की है. जिसके बाद उन्हें बधाइयां मिल रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी. अब जल्द ही सीएम बघेल के घर नन्हा मेहमान आने वाला है.
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है. जिसमें उनके कुर्ते की पॉकेट में एक टैग लगा है. इसमें लिखा है- DADA To Be. इस तस्वीर से साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- दादा बनने का सुख मिलने जा रहा है.
गौरतलब है कि फरवरी में चैतन्य बघेल और ख्याति वर्मा शादी के बंधन में बंधे थे. वर-वधु को आशीर्वाद देने प्रदेश समेत देशभर के दिग्गज शामिल हुए थे. शादी में राहुल गांधी भी शामिल हुए थे. वहीं प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, विवेक तन्खा, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे नेता भी पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें :
- MP Weather Update: गर्मी दिखा रही असर, कई शहरों में 35 के पार पहुंचने लगा पारा, जानें कैसा है मौसम का हाल
- Bihar News: ड्रीम 11 की लत से युवक ने लगा लिया फांसी, घर से मिला सुसाइड नोट
- Bihar News: बागेश्वर धाम सरकार एक बार फिर आ रहे हैं बिहार, जानिए इस बार कहां सुन सकेंगे कथा
- 05 March 2025 ka Panchang : बुधवार को बन रहा है वैधृति योग, जानिए राहुकाल का समय और शुभ मुहूर्त …
- MP Morning News: बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, नरसिंहपुर जाएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, बजट सत्र में गूंजेगा परिवहन घोटाला