रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आप सबके बीच फेसबुक और ट्विटर पर लाइव मौजूद हो चुके है. बघेल सभी वर्ग के लोगों से सार्वजनिक बातचीत करेंगे, अपनी बात कहेंगे. इसके साथ ही आपके सवालों का जवाब भी देंगे. आपसे सुझाव भी लेंगे. तो सब छत्तीसगढ़वासी तैयार हो जाइए. भूपेश बघेल के साथ मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग भी मौजूद हैं.

मुख्यमंत्री बघेल अपने 70 दिनों के काम-काज का लेखा-जोखा लेकर जनता के सवालों का जवाब देंगे. मुख्यमंत्री जानेंगे कि आपके मन सरकार को लेकर क्या सवाल है, किस तरह की जिज्ञासा है, क्या कहना चाहते हैं, कैसी सरकार चाहते हैं, सरकार के भीतर आम-जन की भागीदारी क्या हो सकती है? ऐसे तमाम सवालों का जवाब कुछ आपके सवालों से निकलेंगे कुछ सरकार के जवाबों से. तो इंतजार की घड़िया खत्म हो चुकी है. आप भी उनसे सवाल पूछिए.

LIVE VIDEO…

https://www.facebook.com/BhupeshBaghelCG/videos/320341232233132/