सत्यपाल सिंह, रायपुर। राजधानी में हर साल की तरह इस बार भव्य गणेश झाँकिया निकली. शारदा चौक से गणेश झाँकियों करने बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे. सीएमन भगवान गणेश की पूजा करने के साथ झाँकियों को महादेवघाट के लिए रवाना किया. इस दौरान मंच से सीएम ने जय स्तंभ चौक से गुजरने वाली झाँकियों का स्वागत किया वहीं वहाँ मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं गणेश झाँकी के दौरान लोग का जन सैलाब भी दिखाई दिया. भारी भीड़ को देखते हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.
झाँकियों के बीच एक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी थिरकते नज़र आए. जैसे ही कांग्रेस संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और गायक दिलीप षडंगी ने जस गीत गाना शुरू किया सीएम बघेल अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाए. मुख्यमंत्री मंत्री छत्तीसगढ़ी जस गीतों पर मगन के साथ थिरकते रहे.
देखिए वीडियो
https://www.facebook.com/JoharRpr/videos/2334965503287529?sfns=mo