रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आम जनों से भेंट-मुलाकात करने गत दिवस लुंड्रा विधानसभा के ग्राम बटवाही पहुंचे थे, जहां एक ऐसा वाकया पेश आया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ठहाके मारकर हंसने लगे. हुआ यूं कि यहां इंदर लाल बघेल ने एक शिकायत की. शिकायत उसके अपने गांव की थी, और निशाने पर सचिव और सरपंच थे. मामला उनके भ्रष्टाचार और मूलभूत की राशि मे गबन को लेकर था.
इंदर लाल बघेल जिस तरह से आंकड़ों के जरिए आरोप लगा रहे थे, उससे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शक हुआ. उन्होंने पूछा कि क्या आप पंच हैं ? इस पर इंदर ने कहा कि उसकी भाभी पंच है. फिर इंदर ने बताया कि उसे सरपंच ने काम करने को कहा था, उसने अपनी ज़मीन गिरवी रखकर कुछ काम करवाया था, लेकिन भुगतान नही करवाया है.
इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि अपनी जमीन गिरवी रखकर क्यों सरकारी काम करवा रहे थे. साथ ही कहा कि ये छत्तीसगढ़ का पहला मामला है, जिसमें व्यक्ति अपने पैसे से सरकारी काम करवा रहा है. और पूछने पर पता चला कि काम स्वीकृत ही नहीं हुआ था. इंदर लाल बघेल ने केवल सरपंच के आश्वासन पर काम शुरू कर दिया.
मुख्यमंत्री ने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो इंदर लाल ने कहा कि आप ही के नक्शे कदम पर चल रहा हूं. इस पर सीएम साहेब जमकर ठहाके लगाने लगे. उनके साथ वहां की जनता भी जोरदार थाली बजाने लगी. मुख्यमंत्री ने फिर कहा इसे कहते हैं घर फूंककर काम करना. उन्होंने बिना स्वीकृति के काम ना करने की समझाइश इंदर लाल बघेल को दी और मामले को देखने के निर्देश अधिकारियो को दिए.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें