रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरा चरण के लिए बुधवार को बस्तर संभाग के दौरे पर रवाना हुए. बघेल भेंट-मुलाकात के दूसरे चरण की शुरूआत आज कोंटा विधानसभा से करेंगे. मुख्यमंत्री कोंटा और छिंदगढ़ में आम जनता से सीधे मुलाकात कर शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे. दौरे पर जाने से पहले सीएम ने मीडिया को जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के पैसे वितरित किए जाएंगे. बस्तर संभाग के लोगों से मुलाकात होगी, कार्यकर्ताओ से चर्चा होगी. अधिकारियों की बैठक भी ली जाएगी साथ ही आमजनता की समस्या से रूबरू होंगे.

राज्यसभा चुनाव को लेकर कही ये बात

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा स्थानीय व्यक्ति को भेजे जाने की मांग करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो (बीजेपी) कौन होते है तय करने वाले. वो अपने पार्टी को सलाह दें. ये कभी छत्तीसगढ़ के हित के में नहीं बोलते. छत्तीसगढ़ की जनता के हित के बारे में उनको आवाज उठानी चाहिए.

आदिवासियों को शोषित करते आई है बीजेपी

पेशा कानून को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी शुरू से आदिवासियों को शोषित करती आई है. उनका हक छीना है. उनके समय में बस्तर से हजारों की तादाद में लोगो ने पलायन किया. लेकिन कांग्रेस ने हमेशा से ही आदिवासियों की हितों की रक्षा की. 15 साल में रमन सिंह पेशा कानून को लेकर नियम क्यों नहीं बना पाए. अब हमारी सरकार में नियम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगली बैठक में पेशा कानून का नियम पारित हो जाएगा.

जानकारी देने में क्या तकलीफ है?

भाजपा के आंदोलन को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि कही भी कोई भी धरने पर बैठेगा तो लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ेगी. जानकारी देने में उन्हे क्या तकलीफ है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी यही नियम लागू है. भाजपा के नेताओ को वहां भी विरोध करना चाहिए. एक जगह गलत है तो दूसरे जगह पर सही कैसे हो सकता है. भाजपा को महंगाई, कोयला संकट और बंद ट्रेनों को लेकर भी आंदोलन करना चाहिए. महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है. इस पर भाजपा के नेता मौन क्यों है.

ज्ञानवापी पर बोले बघेल

ज्ञानव्यापी मस्जिद के मामले में सीएम ने कहा कि यहां अलग-अलग संस्कृति, धर्मों को मानने वाले लोग हैं. इन्हे भाईचारा और प्रेम का संदेश देना चाहिए. लेकिन ये जहर और भय फैलाने की कोशिश में है. सबको भारत माता की सेवा करनी चाहिए. स्वामी विवेकानंद ने गरीब, वंचित व शोषित लोगों की सेवा की बात कही, महात्मा गांधी ने भी इन्ही बातों को अपने जीवन में उतारा है. आज देश को दरिद्र नारायण के सेवा की जरूरत है. धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ की तुलना श्रीलंका से की, लेकिन छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति भारत से भी बेहतर है.

चिंतन शिविर को लेकर कही ये बात

वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह द्वारा चिंतन शिविर पर सवाल उठाने पर भूपेश ने कहा कि रमन सिंह को कांग्रेस के इतिहास के बारे में जानकारी नही है. वो अपनी चिंता करें. डी. पुरंदेश्वरी आती हैं तो उन्हें वो पूछती नहीं, इतनी उपेक्षा क्यों? उन्हें इसके बारे में पूछना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : ‘आ रहा हूं आपसे भेंट-मुलाकात के लिए’, सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर मंथन पर रवाना होने से पहले किया ट्वीट