![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. CM भूपेश बघेल ने नक्सल मोर्चे में जुटे अधिकारियों की यूनिफाइड कमांड की बैठक ली. यूनिफाइड कमांड की इस बैठक में नक्सल ऑपरेशन तेज करने की रणनीति बनाई गई. साथ ही राज्य और केंद्रीय बलों के बीच तालमेल पर भी जोर दिया गया.
CM भूपेश बघेल ने बैठक के बाद कहा कि, आज की बैठक में केन्द्रीय गृह विभाग के सचिव भी शामिल हुए. राज्य के मुख्य सचिव DGP, डीजी, पैरा मिलेट्री फ़ोर्स, CRPF और विभाग के अधिकारी मौजूद थे. वर्तमान में पैरामिलिट्री फ़ोर्स और स्टेट पुलिस के बीच समन्वय बहुत अच्छा है. कैंप बहुत सारे खोले गए हैं. कैंप के साथ-साथ विकास कार्य किए जा रहे हैं. आम जनता को मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-26-at-4.24.17-PM.jpg?w=1024)
आगे उन्होंने कहा, बीजापुर, सुकमा में कहें तो लोगों के पास राशन कार्ड नहीं था, आधार कार्ड नहीं था, राशन दुकान, आंगनबाड़ी साथ ही स्कूल खोले गए हैं जो बंद पड़े थे उसको भी शुरू किए हैं. सड़के भी बनायी, टेलीफ़ोन के सुविधाएं बढ़ी, टावर लगे, इस प्रकार केंद्र और राज्य सरकार के सम्मिलित प्रयास से नक्सली घटे और वारदात भी कम हुई, नक्सली पीछे हटे है. लगातार हमारी कोशिशें रही हमारी नीति रही विश्वास विकास और सुरक्षा उसको लेकर आगे बढ़ें. वहीं जो प्रमुख रूप से बातें आई हैं उसमें सड़कें और बनाने की जरूरत है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-26-at-4.24.16-PM.jpeg)
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक