नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नई दिल्ली में मुलाक़ात की. इस दौरान भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को अपने पुत्र के विवाह का आमंत्रण दिया. इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश के चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की बेहद लोकप्रिय कई फ़्लैगशिप योजनाओं को चुनावी राज्यों के घोषणापत्र में लागू करने पर भी चर्चा हुई.