नई दिल्ली- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सौजन्य मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने नक्सल समस्या से निपटने एकजुट होकर काम किए जाने की कवायद शुरू करने पर जोर दिया है. दोनों नेताओं के बीच फिलहाल बातचीत जारी है. भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री को गोबर के बने दिए देकर दिवाली की शुभकामनाएं भी दी.
इस मुलाकात के दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी में नक्सल समस्या से निपटने महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे. उन्होंने नक्सलवाद से जूझ रहे बस्तर में रोजगार के नए आयाम शुरू करने के साथ ही वित्तीय सहायता की मांग की थी. अब जब औपचारिक मुलाकात हो रही है तो माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर सिलसिलेवार विस्तार से चर्चा होगी और कई अहम निर्णय़ लिए जा सकेंगे. अमित शाह और भूपेश बघेल की मुलाकात का फिलहाल ब्यौरा सामने नहीं आया है.