रोहित कश्यप, मुंगेली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को नगर पंचायत सरगांव के मोतिमपुर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री अनुरागी धाम में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए. भूपेश बघेल ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. इसके अलावा भगवान प्रभु राम ने वनवास काल का सबसे ज्यादा समय छत्तीसगढ़ में बिताया है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के लोगों में उनके प्रति अपार श्रद्धा है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रभु राम छत्तीसगढ़ के जिन जिन स्थानों से गुजरे उन स्थानों को चिन्हाकित कर रामगमन की दिशा में चिन्हित स्थानों को राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए तेजी से कार्य प्रारंभ कर चुकी है.

इस कार्यक्रम में सीएम के साथ शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने संत अनुरागी के समाधि स्थल पर माथा टेका, और नवधा रामायण स्थल पर पूजा अर्चना की.

सीएम भूपेश ने भगवान राम एवं अनुरागी धाम का बखान करते हुए कहा कि यहां कि कृपा ही मुझे यहां खींच लाती है. अब मंच पर सीएम व नेता प्रतिपक्ष मौजूद हो तो राजनीति की बात भी सहज ही लाजमी है. मुख्यमंत्री ने धान खरीदी के बारे में उपस्थित आमजनों को आश्वस्त करते हुए बोले कि किसी भी किसान को चिंतित होने की जरूरत नहीं हैं. एक किसान के धान को खरीदा जाएगा चाहे खरीदी की किस्तें बढ़ानी पड़े या धान खरीदी का समय, राज्य सरकार ने जो वायदा किया है उसे जरूर पूरा किया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी किसान को अफवाहों में ध्यान देने की जरूरत नहीं है प्रति एकड़ 15 क्विंटल की धान हर हाल में खरीदेगी. इसके अलावा धान की कीमत को लेकर बने संशय पर भी सीएम ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार हरहाल में धान की कीमत 25 सौ रुपये में खरीदेगी. भले ही अभी 1835 रुपये में धान की कीमत दी जा रही हो लेकिन शेष रकम हरहाल में किसानों के खाते में डाले जाएंगे. मतलब साफ है कि हमने जो कहा था उससे पीछे नहीं हटेंगे.

मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेश बघेल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नरवा, गरवा घुरवा अऊ बाड़ी योजना का अवलोकन करने जो केंद्रीय टीम पहुंची है वह अच्छी बात है कि अगर इस प्रोजेक्ट को देश भर में लागू किया जाएगा. वहीं मुंगेली जिले में कांग्रेसियो में बिखराव, भीतरघात की स्थिति व विधानसभा, लोकसभा एवं नगरीय निकाय चुनाव में नगरपालिका मुंगेली कांग्रेस के हाथ से फिसल जाने के साथ ही खराब परफार्मेंस के सवाल पर बोले कि जल्द ही खराब स्थिति में सुधार किया जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार की विफलता गिनाते हुए कहा कि धान खरीदने में सरकार नाकाम साबित हो रही है. हमारी सरकार में भी धान की खरीदी की जाती रही है, मगर आज जो किसानों की स्थिति है जिस हद तक किसान परेशान है, निश्चित तौर पर सरकार के कार्यकुशल की विफलता बता रही है.