हेमंत शर्मा, रायपुर। तीन महीने पहले यहां शुरुआत करने आया था, तब से आज यहां काफी कुछ बदल गया है. आप लोगों की मेहनत से यह गौठान बेहतर बना है. आज एक मुख्यमंत्री गौठान को देखने आए है जल्द ही सभी राज्यो के मुख्यमंत्री यहां आएंगे. देश ही नही दुनिया मे इसकी चर्चा हो रही है. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वनचरौदा में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही.

रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक के ग्राम वनचरौदा स्थित गौठान का निरीक्षण करने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री शिव डहरिया, विधायक धनेंद्र साहू व अन्य पहुंचे हैं. इस अवसर पर आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पता चल रहा है कि गोबर की भी कीमत है. इस काम के आपको सरकार सिर्फ सहायता कर सकती है, लेकिन चलाने की जिम्मेदारी आप की है. मैंने सोनिया गांधी को इस योजना के बारे में बताया उस वक्त अशोक गहलोत भी थे.

इसी स्वराज की कल्पना गांधीजी ने की थी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्मेलन में कहा कि मुझे बहुत खुशी है सरकार बनते ही भूपेश बघेल ने दिल्ली में कहा कि हमने गौठान का नया प्रयोग किया है. मेरी इच्छा हुई कि खुद जाकर देखूं. आज वो सौभाग्य मिला. महात्मा गांधी की कल्पना थी कि गांवों में विकास हो. वो कहते थे रोजगार तब मिलेगा, जब गांव में कुटीर उद्योग लगेगा. इस प्रयोग के लिए भूपेश जी को बधाई. यही असली ग्राम स्वराज्य है. इसकी कल्पना गांधी जी ने की थी.

गहलोत ने कहा कि पशुओं की समस्या हर जगह है. सब काम एक साथ इस गौठान में हुआ है. यही नवाचार है. हमारे दो मंत्रियों ने मिलकर यह प्रयोग को देखा है. आज देखकर लगा हम भी इस काम को कर सकते है.