शिवम मिश्रा, रायपुर। बच्चे मोबाइल के आदी हो रहे हैं, और उनका बचपना खोता जा रहा है. यह चिंता का विषय है. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग का 12वां स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही.
आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बाल संरक्षण आयोग के 12वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, एक लड़ाई नशे के खिलाफ और बच्चों को जिस प्रकार से नशे की आदत लग रही है. इन सभी विषयों पर चर्चा की जा रही है कि उसे किस प्रकार से बचाना है. इसके अलावा एक नया नशा मोबाइल फोन आ गया है. बच्चों के हाथ मोबाइल पहुंचने के बाद लॉकडाउन और कोरोना के कारण से मोबाइल को अब ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ बहुत सारी और भी चीजों का उपयोग कर रहे हैं.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और आयोग की अध्यक्ष, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और मुख्यमंत्री सलाहकार विनोद वर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान आयोग ने युवा पीढ़ियों में बढ़ रहे नशे की लत और उसके रोकथाम को लेकर विस्तार से चर्चा की है.
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें