रायपुर- बीजेपी शासित राज्यों में लव जिहाद पर कानून बनाए जाने की कवायद के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ‘ बीजेपी के कई नेताओं के परिवारवालों ने दूसरे धर्म में शादी की है. मैं उन नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या ये शादियां भी लव जिहाद की परिभाषा में आएंगी? भूपेश बघेल ने पूछा कि क्या यह आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुब्रमण्यम पर लागू हुआ….

मध्यप्रदेश के बाद यूपी, कर्नाटक, गुजरात जैसे राज्य भी अब लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की तैयारी कर रही है. कई दूसरे बीजेपी शासित राज्यों की सरकार भी इस कानून बनाए जाने की वकालत कर रही हैं. हालांकि अभी केंद्र सरकार का रूख इसे लेकर स्पष्ट नहीं है, लेकिन राज्यों में कानून का मसौदा तैयार किए जाने की तैयारी तेज हो गई है. वहीं कांग्रेस शासित राज्यों द्वारा इस तरह का कानून लाने का विरोध किया जा रहा है.

यूपी-एमपी में कानून बनाने की तैयारी तेज

लव जिहाद का जिन्न एक बार फिर उठने के बाद यूपी-एमपी ने प्रस्तावित कानून का मसौदा तैयार कर लिया है. यह मसौदा परीक्षण के लिए विधि विभाग को भेजा गया है. बताया जा रहा है कि जो मसौदा तैयार किया गया है, उसमें लव जिहाद शब्द का जिक्र नहीं है. इसे गैर धर्मांतरण निरोधक बिल कहा जा रहा है. मसौदे में पांच से दस साल तक की सजा का प्रावधान है.

भूपेश के पहले अशोक गहलोत ने साधा था बीजेपी पर निशाना

लव जिहाद पर कानून बनाने की चर्चाओं पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि यह शब्द ही देश को बांटने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए गढ़ा गया है.