रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरईगुड़ा लिङ्गलपल्ली सीआरपीएफ कैम्प में जवान के फायरिंग से 4 जवानों की मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्होंने मृत जवानों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए घटना में घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं.

बता दें कि सुकमा जिले के मरईगुड़ा लिङ्गलपल्ली सीआरपीएफ कैम्प में रात करीबन 3.15 बजे जवान रितेश रंजन ने सोए हुए जवानों पर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई, वहीं 3 जवान घायल हो गए. घायलों में से दो जवानों को रायपुर शिफ्ट किया जा रहा है, वहीं एक जवान का भद्राचलम में इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : CG Breaking: CRPF के जवान ने साथी जवानों पर चलाई गोली 4 की मौत