रायपुर। हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद जी की पुण्यतिथि है. इस मौके प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने कहा कि हॉकी के जादूगर, भारत को ओलंपिक में 3 स्वर्ण पदक दिलाने वाले महान हॉकी खिलाड़ी पद्म भूषण मेजर ध्यान चंद जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने अपने खेल जीवन में 1000 से अधिक गोल दागे थे. मैदान में वो जब खेलते थे तो गेंद मानो उनकी हॉकी स्टिक से चिपकी ही रह जाती थी.

बता दें कि मेजर ध्यान चंद जी 3 ओलंपिक गोल्ड मेडल और 400 से ज्यादा अन्तर्राष्ट्रीय गोल करने वाले महान खिलाड़ी हैं. इन्हें हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है.

वहीं सीएम भूपेश बघेल ने देश में त्याग और बलिदान का जज्बा पैदा करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर क्रांतिकारी खुदीराम बोस जी और भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती पर पर शत शत् नमन किया है.

अमर क्रांतिकारी खुदीराम बोस को ट्वीट कर दी विनम्र श्रद्धांजलि

देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद  की जयंती पर किया शत शत नमन…