रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के अंतिम संस्कार में शामिल होने गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर तालुका स्थित पीरामन गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय अहमद पटेल के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की.

बता दें कि कांग्रेस के संकट मोचक कहे जाने वाले राज्यसभा सांसद अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. इसके बाद उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. अहमद पटेल 15 नवंबर से आईसीयू में भर्ती थे. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य दिग्गज राजनेताओं ने शोक जताया है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताते हुए कहा था कि उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि अहमद पटेल के जाने से मैंने एक ऐसा सहयोगी खो दिया है, जिनका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था. उनकी निष्ठा और समर्पण, अपने कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, मदद के लिए हमेशा मौजूद रहना और उनकी शालीनता कुछ ऐसी खूबियां थीं, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती थीं. मैंने ऐसा कॉमरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र खो दिया जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता. मैं उनके निधन पर शोक प्रकट करती हूं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं.

कांग्रेस में अहमद पटेल की अहमियत का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देशभर में स्थित पार्टी के कार्यालयों में तीन दिनों के लिए कांग्रेस का झंडा आधा झुका रहेगा. वहीं उनके अंतिम संस्कार में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेता पीरामन गांव पहुंचे हैं.

अलविदा #अहमद_भाई

Posted by Bhupesh Baghel on Thursday, 26 November 2020