रायपुर। राजधानी रायपुर में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन किया गया है. कॉन्क्लेव में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन का आयोजन किया जा रहा है.
इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना काल में हम सबके सामने बड़ी चुनौती थी. इसे स्वीकार किया. कुशल रणनीति के कारण कामयाब हुए. निर्यात में केंद्र सरकार का जो लक्ष्य है, उसमें छत्तीसगढ़ का पूरा सहयोग होगा.
निर्यात के लिए प्रदेश में बहुत संसाधन हैं. खनिज, प्राकृतिक संसाधन, वन उपज, अन्य है. कार्गो की मांग कर रहे हैं, क्योंकि हमारे पास समुद्र नहीं है. अपनी मांगों के लिए अधिकारियों से मिले. मंत्रियों से मिले, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.
गोबर से पहले लिपाई होती था, लेकिन अब दीप, गुलाल, गमला, के बाद पेंट बनाया जाएगा, अब बिजली बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है. उद्योग पार्क बना रहे. बिजली, पानी, लेवर सभी सस्ता में मिलेगा. वहीं प्रशिक्षण की व्यवस्था हो जाएगी यानी बहुत कम दाम में अच्छा काम मिलेगा.
सीएम भूपेश ने कहा कि कम खर्च में यहां उत्पादन कर निर्यात किया जा सकता है. महात्मा गांधी उद्योग पार्क के लिए हमने 6 हज़ार करोड़ का प्रावधान भी कर दिया है. कार्गो कार्यालय खुले, जो आपकी मांग है उसका समर्थ करता हूं. केंद्र सरकार मांग पूरी करे.सभी निर्यात करने वाले से आग्रह करता हूं. यहां आप आएं निवेश करें, निर्यात करें.