सक्ती। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सक्ती जिला के डभरा में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री डभरा में कार्यक्रम के बाद आदिवासी समाज प्रमुखों के आतिथ्य में भोजन के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाज के सदस्यों के सादगी के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का स्वाद लिया.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भोजन में चावल-दाल, रोटी के साथ मुनगा, लाल भाजी, करमत्ता भाजी, सुनसुनया भाजी, भोतवा भाजी, जिमिकांदा और बड़ी-बिजौरी परोसा गया। मुख्यमंत्री को अपने बीच बैठकर भोजन करता पाकर समाज प्रमुख खुशी से गदगद दिखे.

BIG BREAKING : CM भूपेश बघेल ने PSC अभ्यर्थियों के हित में लिया बड़ा फैसला, दस्तावेज विनष्टीकरण की अवधि को 2 साल किए जाने सरकार ने भेजा प्रस्ताव

आदिवासी समाज प्रमुखों ने मुख्यमंत्री को बताया कि समाज के लोगो को शासन की विभिन्न योजना का लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus